सर्दियों में गले की खराश हो जाना एक आम बात है। गले की खराश होने पर काफी तकलीफ भी होती है, इसमें ना तो कुछ खाने का मन करता है और ना ही कुछ पीने का। गले की खराश बुखार होने का भी लक्षण होता है। जब भी आप बाहर निकले तो हमेशा गले में मफलर बांध कर रखें और कानों को ढंक कर चलें। गले मे होने वाली खराश अन्य बीमारियों की तरह लंबे समय तक नही रहती लेकिन कुछ ही दिनों में यह आपको पूरी तरह से प्रभावित कर बीमार कर देती हैं।
● गले में खराश मूल रूप से तब होती है जब गले की नाजुक अंदरूनी परत वायरस/ बैक्टीरिया से संक्रमित होती है, जिसके परिणामस्वरूप सूजन, स्राव खांसी और शरीर के सामान्य संक्रमण के प्रभाव के लक्षण होते हैं। इस दौरान रूखा भोजन, सुपारी, खटाई, मछली, उड़द इन चीजों से परहेज करें। आइये जानते हैं गले की खराश दूर करने के घरेलू नुस्खे।
1) हर 2 घंटे गर्म पानी में नमक डालकार गरारा करें क्योंकि गर्म पानी और नमक एंटीसेप्टिक होने के नाते संक्रमण को कम करने में मदद करता है।
2. भोजन के बाद चुटकी भर काली मिर्च को एक चम्मच घी में मिलाकर खाने से बैठा हुआ गला और रुकी हुई आवाज साफ हो जाती है।
3) 1 कप पानी में 4-5 कालीमिर्च एवं तुलसी की 5 पत्तियों को उबालकर काढ़ा बना लें और इसे धीरे-धीरे चुसकी लेकर पिएं।
4) प्यास लगने पर केवल गुनगुना पानी ही पियें।
5) कालीमिर्च को 2 बादाम के साथ पीसकर सेवन करने से गले के रोग दूर हो सकते हैं।
6) अदरक की चाय भी गले की खराश में बहुत लाभदायक है।