मुंहासा हर लड़की और महिला के लिये एक बुरे सपने के समान है। आप नहीं चाहेगीं कि आंख खोलते ही सुबह आपके चेहरे पर एक लाल रंग का मुंहासा दिखार्इ दे, वो भी उस समय जब आप किसी खास काम के लिये बाहर जा रही हों। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो, आपका सामना हर दिन मुंहासे से हो जाता होगा। मुंहासे होना आम बात है पर उससे पैदा होने वाला गहरा दाग हमें शर्मिंदा कर के ही छोड़ता है।
● अगर आप मुंहासों के दाग से हमेशा के लिये छुटकारा पाना चाह रही हों तो, बाजारू क्रीम पर भरोसा ना कर के घर पर ही आलिव ऑयल से मसाज करें। नियमित रूप से आलिव आयल का प्रयोग करने से आपको अपने चेहरे पर फरक दिखार्इ पड़ने लगेगा। चेहरे से मुंहासे के दाग को साफ करे ऑलिव ऑयल
》 STEP1 :-
मसाज करें 1 चम्मच आलिव आयल ले कर अपने चेहरे पर उस हिस्से पर मसाज करें जहां पर मुंहासे का गहरा दाग है। यह तेल डेड पड़ चुकी त्वचा को कुछ ही दिनों में साफ कर देगा। मुँहासे मुक्त त्वचा के लिए करें ये घरेलू उपचार
》 STEP 2 :-
भाप लें एक बार जब आपने अपने चेहरे की अच्छी तरह से मसाज कर दी हो तब, एक बरतन में गरम पानी कर के अपने चेहरे को 10 मिनट के लिये भाप दें। इससे दाग लगे हुए टिशू ढीले पड़ जाएंगे और आसानी से साफ किये जा सकेगें।
》 STEP 3 :-
स्क्रब करें एक बार जब आपकी डेड टिशू ढीली पड चुकी हो तब, स्क्रब करने की बारी आती है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा के साथ आलिव आइल मिलाएं और इससे चेहरे को गोलार्इ में स्क्रब करें। इसे कुछ मिनट तक करें और फिर गीले कपडे से पोछ लें।
》 STEP 4 :-
पाइये साफ त्वचा एक बार जब आपने मुंहासे वाले दाग को साफ कर लिया तो आपकी त्वचा साफ दिखार्इ देना शुरु हो जाएगी। अब अगर आप चाहती है कि त्वचा पर फिर से मुंहासों के दाग ना हो तो, अपने चेहरे पर आलिव आइल और टी ट्री आइल मिक्स कर के लगाएं! इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को दुबारा आने से रोकेगें।
प्रयोग करें ऑलिव ऑयल और चेहरे से हटाएं मुंहासो के दाग |