गर्मियों में ज्यादातर लोगों की त्वचा ऑइली बन जाती है लेकिन कुछ लोग जिनती त्वचा हमेशा रूखी रहती है उन पर गर्मियों का भी असर नहीं पड़ता। आज हम आपको रूखी त्वचा पर लगाने के लिये केले का फेस पैक बनाना सिखाएंगे।
● यह बनाना फेस पैक रूखी त्वचा को नमी पहुंचा कर उसे ग्लोइंग बनाएगा। इससे आप जवां दिखेंगी और दाग धब्बों से भी मुक्ती मिलेगी। आइये जानते हैं रूखी त्वचा के लिये बनाना फेस पैक किस तहर से बनाया जाता है और इसे लगाने से क्या फायदा हो सकता है।
1) केला और जैतून तेल का पैक
मसले हुए केले को थोडे़ से शहद के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पैक को 15 मिनट तक के लिये मुंह पर लगाएं। यह एक बेस्ट होममेड पैक है जो त्वचा से झुर्रियों को हटा कर उसे चमकदार बनाता है।
मसले हुए केले को थोडे़ से शहद के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पैक को 15 मिनट तक के लिये मुंह पर लगाएं। यह एक बेस्ट होममेड पैक है जो त्वचा से झुर्रियों को हटा कर उसे चमकदार बनाता है।
2) बनाना और बटर फेस पैक
पके हुए केले को 1 चम्मच वाइट बटर के साथ मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। फिर चेहरे को हल्के गरम पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम, चमकदार बनेगी। यह रूखी त्वचा के लिये अच्छा पैक है।
पके हुए केले को 1 चम्मच वाइट बटर के साथ मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। फिर चेहरे को हल्के गरम पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम, चमकदार बनेगी। यह रूखी त्वचा के लिये अच्छा पैक है।
3) केला और दही
पके केले के साथ थोड़ी सी दही मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। इससे सन टैनिंग हटेगी और त्वचा बिल्कुल साफ हो जाएगी। यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट भी करेगा, जिससे रूखापन दूर हो जाएगा।
पके केले के साथ थोड़ी सी दही मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। इससे सन टैनिंग हटेगी और त्वचा बिल्कुल साफ हो जाएगी। यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट भी करेगा, जिससे रूखापन दूर हो जाएगा।