मेथी लगभग भारत के हर किचन में पाई जाती है और दाल, कढ़ी जैसी कई सब्जियों में स्वाद का तड़का लगाने के काम आती है। इसमें आपकी बाल झड़ने की समस्या का समाधान करने का गुण है। इसकी सबसे खास बात है कि यह बिना किसी साइड इफैक्ट के असरकारक है। अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाने और मुलायम बनाने के लिए मेथी को इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ तरीके...
1) मेथी के बीजों को 7 से 8 घंटों के लिए भिगो दें। जब यह मुलायम हो जाये तो इसे मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सीधे खोपड़ी पर लगा लें औए सूखने दें। मुलायम बालों के लिए हल्के शैम्पू लगाकर इसे धो लें।